Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

क्या सर्दियों में जूस पीना हेल्दी है? जानिए क्या है कहता है आयुर्वेद

आयुर्वेद के मुताबिक, सर्दियों में हमारा पाचनतंत्र कमजोर हो जाता है, औसे में जूस पीने से हमें पाचन संबंधी की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि, इसका मतलब ये नहीं है कि आप सर्दी के मौसम में बिल्कुल भी जूस न पिए. जूस पीने से शरीर में विटामिन्स और मिनरल्स की कमी को पूरा किया जा सकता है. इसके साथ ही यह इम्यूनिटी बूस्ट करने का काम करते हैं जिससे हम इस मौसम में सर्दी जुकाम से बचे रहते हैं.

जूस में चीनी की मात्रा अधइक होती है जिससे हमारे शरीर का शुगर लेवल बढ़ सकता है. इसलिए जिन लोगों को पहले से डायबिटीज की दिक्कत हो उन्हें इस मौसम में जूस पीन से बचना चाहिए. जूस की तासीर ठंडी होती है जिससे आप जल्दी बीमार पड़ सकते हैं. इसलिए भी सर्दियों में जूस पीने से मना किया जाता है. इस मौसम में ज्यादा जूस पीने से आपको सर्दी, जुकाम के साथ उल्टी और पेट दर्द की शिकायत भी हो सकती है. इसके साथ ही कुछ जूस ऐसे भी हैं जिनका सेवन आपको सर्दियों में जरूर करना चाहिए.

1. संतरे का जूस

संतरे के जूस में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाई जाती है, जो हमारे इम्यून सिस्टम को मजबूत करने का काम करता है. इसे रोज पीने से चेहरे पर नेचुरल ग्लो भी आता है. ये एंटईऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं जिससे हमें दिल की बीमारियों से लड़ने में सहायता मिलती है.

2. ABC juice(Apple, Beetroot, Carrot)

इस जूस में बीटा कैरोटीन की भरपूर मात्रा पाई जाती है. इस जूस में आयरन, कैल्शियम, पोटैशियम, मैग्निशियम और फोलेट पाए जाते हैं. इस जूस को रोजोना पीना से शरीर में होने वाले सूजन से आपको छुटकारा मिल सकता है.