Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

श्रीनगर में मौसम विभाग का अनुमान- 21 से 23 जनवरी तक हल्की बारिश, बर्फबारी के आसार

कश्मीर घाटी शीतलहर की चपेट में है। घाटी में गुरुवार को भी कई जगहों पर न्यूनतम तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे था। मौसम विभाग के मुताबिक घाटी के ज्यादातर जगहों पर 18 जनवरी तक बादल छाए रहेंगे, लेकिन मौसम शुष्क रहेगा। दूरदराज की ऊंची जगहों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है।

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में गुरुवार सुबह फिर बर्फबारी हुई। कश्मीर इस समय सर्दियों की सबसे कठोर अवधि - "चिल्लई-कलां" की चपेट में है। 21 दिसंबर से शुरू हुए 40 दिनों के "चिल्लई-कलां" के दौरान बर्फबारी की संभावना सबसे ज्यादा होती है और तापमान काफी गिर जाता है।

"चिल्लई-कलां" 30 जनवरी को खत्म होगा। उसके बाद 20 दिन के "चिल्लई-खुर्द" या छोटी ठंड और 10 दिन के "चिल्लई-बच्चा" या बच्चों की ठंड की मियाद होती है।