Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

भारत ने एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप में तीन मेडल जीते

भारत ने एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप में रविवार को अपना अभियान तीन मेडलों के साथ पूरा किया। इसमें वुमंस डबल्स का ब्रॉन्ज मेडल भी शामिल है।अयहिका मुखर्जी और सुतीर्था मुखर्जी दुनिया की 15वें नंबर की जोड़ी है, जिसने पिछले साल एशियाई खेलों में चीन के मौजूदा विश्व चैंपियन को हराकर कांस्य पदक जीता था। ये भारतीय जोड़ी सेमीफाइनल में जापान की मिवा हरिमोतो और मियु किहारा से 4-11, 9-11, 8-11 से हार गई।

भारतीय जोड़ी को इस तरह से कांस्य पदक से संतुष्ट होना पड़ा। भारतीय जोड़ी ने इससे पहले क्वार्टर फाइनल में साउथ कोरिया की किम नायॉन्ग और ली यून्हे को हराकर मेडल पक्का किया था।

मनिका बत्रा, अयहिका मुखर्जी और सुतीर्था मुखर्जी की भारतीय टीम सेमीफाइनल में जापान से 1-3 से हार गई, लेकिन अंतिम चार में पहुंचकर उसने अपने लिए ब्रॉन्ज मेडल पक्का कर लिया था।

मैंस कैटिगरी में अचंता शरथ कमल, मानव ठक्कर और हरमीत देसाई की टीम सेमीफाइनल में चीनी ताइपे से 0-3 से हार गई, लेकिन अंतिम चार में पहुंचने से वो लगातार तीसरी बार मेडल पाने में कामयाब रही।

मैंस सिंगल्स में मानव ठक्कर और मानुष शाह प्री-क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गए। ठक्कर को हांगकांग के बाल्डविन चान से 4-11, 4-11, 8-11 से जबकि मानुष को चीनी ताइपे के लिन युन जू से 8-11, 5-11, 11-7, 11-6, 12-14 से हार मिली।