भारत ने एशियाई अंडर-15 और अंडर-17 मुक्केबाजी चैंपियनशिप में हार्दिक दहिया और रुद्राक्ष सिंह की जीत के साथ अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। अंडर-15 लड़कों के वर्ग में हार्दिक (43 किग्रा) ने शनिवार को किर्गिस्तान के कुबनिचबेक बोलुशोव को 5-0 से हराया। रुद्राक्ष (46 किग्रा) ने इसके बाद मंगोलिया के इब्राहिम मराल को 5-0 से आसानी से हराया। यह पहली प्रतियोगिता है जिसका आयोजन एशियाई मुक्केबाजी कर रहा है। इसे एशियाई ओलंपिक परिषद और नवगठित विश्व मुक्केबाजी दोनों का समर्थन हासिल है। भारत ने टूर्नामेंट में 56 सदस्यीय टीम उतारी है।
अंडर-15 कैटेगरी में भारत के कई खिलाड़ियों ने तकनीकी नॉकआउट और सर्वसम्मति से जीत हासिल की, जबकि अंडर-17 वर्ग में भी भारत के मुक्केबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए क्वार्टरफाइनल और सेमीफाइनल में जगह बनानी शुरू कर दी है। भारतीय बॉक्सिंग फेडरेशन के अनुसार, इस बार चैंपियनशिप में भारत की ओर से रिकॉर्ड संख्या में युवा प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं और उनकी तैयारी बेहद मजबूत रही है। कोचों और अधिकारियों को भारतीय टीम से कई स्वर्ण पदकों की उम्मीद है।
भारत के प्रदर्शन को देखकर खेल विशेषज्ञों का मानना है कि यह युवा पीढ़ी आने वाले वर्षों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने में सक्षम है। प्रतियोगिता में एशिया के कई प्रमुख देशों के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं, जिससे मुकाबला और भी चुनौतीपूर्ण हो गया है। बावजूद इसके, भारत की शुरुआती बढ़त ने देशवासियों को गर्व और उम्मीद दोनों से भर दिया है।