नासिक और पुणे समेत महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को भी तेज बारिश जारी है। लगातार बारिश की वजह से पुणे में जगह-जगह पानी भर गया है। मौसम विभाग ने कहा कि महाराष्ट्र में 64 मि.मी. से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। पुणे में गुरुवार को बारिश से जुड़ी घटनाओं में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई।
शहर और वेल्हा, मुलशी, भोर तालुका समेत जिले के बाकी हिस्सों और खडकवासला समेत कई जगहों में बुधवार रात से लगातार बारिश हो रही है। जिला प्रशासन ने भोर, वेल्हा, मावल, मुलशी, हवेली, अंबेडगांव, जुन्नर तहसीलों के साथ-साथ पिंपरी चिंचवड़ में शुक्रवार को स्कूलों की छुट्टी की घोषणा की।