Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

गुरुग्राम में आज भी भारी बारिश के आसार, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

NCR के साथ-साथ गुरुग्राम में आज भी मौसम का मिजाज बिगड़ा रह सकता है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, शहर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश और गरज-चमक के आसार बने हुए हैं। लगातार हो रही बारिश से कई जगहों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति देखने को मिल रही है। गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने भी लोगों को एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें और ऑफिस जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का अधिक इस्तेमाल करें।

मानसून की सक्रियता इस हफ्ते के आखिर तक बनी रह सकती है। इससे तापमान में गिरावट तो होगी, लेकिन भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव और बिजली कटौती जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। IMD के मुताबिक, बुधवार से बारिश की तीव्रता कुछ कम होने की संभावना है, लेकिन फिलहाल लोगों को सतर्क रहने और सावधानी बरतने की जरूरत है।

सलाह:

  • घर से निकलते समय मौसम की अपडेट जरूर चेक करें।

  • भारी बारिश में खुले क्षेत्रों और जलभराव वाली सड़कों से बचें।

  • वाहन धीरे चलाएं और ट्रैफिक नियमों का पालन करें।