असम में पिछले 24 घंटों में भूस्खलन से पांच लोगों की मौत हुई है। यहां लगातार बारिश के कारण छह जिलों में बाढ़ आ गई है, जिससे 10 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि सभी पांच मौतें कामरूप मेट्रोपॉलिटन जिले में हुई हैं।
शहरी मामलों के मंत्री जयंत मल्ला बरुआ ने शुक्रवार को कहा था कि गुवाहाटी के बाहरी इलाके बोंडा में भूस्खलन से तीन महिलाओं की मौत हो गई। उन्होंने कहा था कि कई एजेंसियां प्रभावित लोगों के राहत और बचाव के लिए काम कर रही हैं। शुक्रवार को शहर के अधिकतर इलाकों से जलभराव की सूचना मिली थी।
एएसडीएमए बुलेटिन में कहा गया कि तीन जिलों कामरूप मेट्रोपॉलिटन, कामरूप और कछार में बाढ़ की सूचना मिली है। कुल 10,150 लोग प्रभावित हुए हैं। दो शिविर और एक राहत वितरण केंद्र भी खोला गया है।