Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

Assam: बारिश के बाद गुवाहाटी के कई इलाकों में जलभराव, IMD ने 'ऑरेंज अलर्ट' किया जारी

असम के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी है। गुवाहाटी के लगभग सभी इलाकों में शनिवार को भी जलभराव की स्थिति बनी रही। मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि शनिवार शाम तक बारिश जारी रहने की संभावना है और लोगों से घरों के अंदर रहने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयार है। मौसम विभाग शनिवार को कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को कामरूप मेट्रोपोलिटन जिले के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया, जिसके अंतर्गत राज्य के 17 जिले भी आते हैं।

गुवाहाटी में गुरुवार रात से ही तेज बारिश हो रही है, जिससे शहर के लगभग सभी इलाकों में जलभराव हो गया है। पंजाबाड़ी, रुक्मिणी गांव, सिजुबारी, सतगांव, चांदमारी, अनिल नगर, तरुण नगर, सिक्स माइल और मालीगांव जैसे इलाके जलमग्न हैं, और कई जगहों पर पानी कमर के स्तर तक पहुंच गया है। शहर के कुछ हिस्सों में लोगों को आने जाने के लिए नावों का इस्तेमाल करते देखा गया।