Telangana: उद्योगपति गौतम अडाणी ने शुक्रवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी के लिए 100 करोड़ रुपये का चेक भी सौंपा।
रेवंत रेड्डी ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, "अडाणी ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन गौतम अडाणी से मुलाकात हुई। अडाणी फाउंडेशन की तरफ से यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी को चेक के रूप में 100 करोड़ रुपये का दान सौंपा गया।"
रेवंत रेड्डी ने पिछले महीने उद्योगपतियों और प्रमुख कंपनियों से राज्य में बनाई जा रही यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी में हिस्सा लेने और उसके लिए मदद की अपील की थी।