Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने कल्याणी प्रियदर्शन की फिल्म ‘लोका चैप्टर 1: चंद्रा’ की जमकर तारीफ की

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने अभिनेत्री कल्याणी प्रियदर्शन की जमकर तारीफ की है, जिनकी हालिया फिल्म "लोका चैप्टर 1: चंद्रा" बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई है। अक्षय, कल्याणी के पिता प्रियदर्शन के साथ अक्सर काम करते हैं। उन्होंने निर्देशक के साथ "हेरा फेरी", "गरम मसाला" और "भूल भुलैया" जैसी फिल्मों में काम किया है। अक्षय ने एक्स पर पोस्ट किया और कहा, "प्रतिभा परिवार में होती है... सुना था, अब देख लिया! प्रियदर्शन सर की बेटी @kalyanipriyan के शानदार अभिनय के बारे में बहुत अच्छी बातें सुनी हैं। उन्हें और #लोका की पूरी टीम को उनके हिंदी संस्करण के रिलीज होने पर मेरी शुभकामनाएं।।"

"लोका चैप्टर 1: चंद्रा" मलयालम सिनेमा की पहली महिला सुपरहीरो फिल्म है, जिसमें कल्याणी चंद्रा की भूमिका निभा रही हैं, जो एक शक्तिशाली, पौराणिक कथाओं से प्रेरित नायिका है जो लोककथाओं और काल्पनिक तत्वों से ओतप्रोत आधुनिक दुनिया में कदम रखती है। इसका निर्देशन डोमिनिक अरुण ने किया है और इसका निर्माण दुलकर सलमान ने वेफरर फिल्म्स के तहत किया है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और दक्षिण भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला प्रधान फिल्म बनकर पहले ही हफ्ते में दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।

आलोचकों ने भी फिल्म की गहरी दुनिया बनाने की कला, मनोरंजक कहानी और कल्याणी के बेहतरीन अभिनय की तारीफ की है। इस फिल्म में नैसलेन, सैंडी, अरुण कुरियन, चंदू सलीमकुमार, निशांत सागर, रघुनाथ पलेरी, विजयराघवन, नित्या श्री और सरथ सभा भी हैं। अक्षय फिलहाल प्रियदर्शन के साथ दो प्रोजेक्ट्स - "भूत बांग्ला" और "हैवान" पर काम कर रहे हैं। वो फिलहाल "जॉली एलएलबी 3" की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, जो 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है। फिल्म में उनके साथ अरशद वारसी भी हैं।