अक्षय कुमार, नाना पाटेकर और जैकलीन फर्नांडिस जैसे बॉलीवुड सितारों से सजी फिल्म 'हाउसफुल 5' अब प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, संजय दत्त, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, जैकी श्रॉफ, सोनम बाजवा और नरगिस फाखरी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। 'हाउसफुल 5' का निर्देशन 'दोस्ताना' जैसी हिट फिल्म बना चुके तरुण मनसुखानी ने किया है। ये फिल्म छह जून को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। वहीं, भारत में इसने 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया।
प्राइम वीडियो ने अपने एक्स हैंडल पर फिल्म की स्टारकास्ट वाला एक छोटा वीडियो साझा किया, जिसमें सभी दर्शकों से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म देखने की अपील कर रहे हैं। वीडियो के साथ कैप्शन दिया गया, “हाउसफुल की टीम लोगों के पास कहने को कुछ है”। इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है।
ये ‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइजी की पांचवीं किस्त है, जिसकी शुरुआत 2010 में हुई थी। इसके बाद अगली फिल्में क्रमशः 2012, 2016 और 2019 में रिलीज हुई थीं। 'हाउसफुल 5' को दो भागों में रिलीज किया गया — 'हाउसफुल 5 ए' और 'हाउसफुल 5 बी'। दोनों फिल्मों की शुरुआत एक जैसी थी, लेकिन अंत अलग-अलग थे। फिल्म के प्रमोशन के दौरान मेकर्स ने बताया कि वे कई सालों से इस तरह की अनोखी कहानी की योजना बना रहे थे।