Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

सीएम ममता राज्य सचिवायल नबन्ना में बिताएंगी रात, चक्रवात दाना पर रखेंगी नजर

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि वे राज्य सचिवायल नबन्ना में रहकर चक्रवात दाना पर नजर रखेंगी। ममता ने कहा, "मैं आज रात नबन्ना में रहूंगी, आपदा प्रबंधन टीम अपना काम करेगी। मैं हालात पर नजर रखूंगी और जरूरत पड़ने पर इलाकों का दौरा भी करूंगी। भूस्खलन के लिए मुख्य सचिव और गृह सचिव मेरे साथ नजर रखेंगे।"

आईएमडी ने कहा कि चक्रवात दाना की वजह से पश्चिम बंगाल के कई जिलों में गुरुवार सुबह मध्यम से भारी बारिश हुई। चक्रवाती के शुक्रवार तड़के ओडिशा के भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और धामरा बंदरगाह पहुंचने की उम्मीद है। तूफान के चलते कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह देते हुए कहा कि उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में 90-100 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है। बंगाल के तटीय जिलों में गुरुवार तड़के से मध्यम से भारी बारिश और तेज़ हवा चल रही है। वहीं कोलकाता में आसमान में बादल छाए हुए हैं और रुक-रुक कर बारिश हो रही है।