कश्मीर घाटी में पिछले 36 घंटे से हो रही भारी बारिश के कारण गुरुवार को अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी गई। मौसम विभाग ने जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों में और भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। यात्रा स्थगित करने का कदम गांदरबल जिले में बालटाल मार्ग पर भूस्खलन में एक महिला श्रद्धालु की मौत और तीन अन्य के घायल होने की घटना के एक दिन बाद उठाया गया है। कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी ने कहा, ‘‘ 17 जुलाई 2025 को पहलगाम और बालटाल दोनों आधार शिविरों से अमरनाथजी यात्रा स्थगित कर दी गई है। पिछले दो दिन से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण दोनों मार्गों पर मरम्मत कार्य करना आवश्यक हो गया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, कल रात पंजतरणी आधार शिविर में रुके श्रद्धालुओं को सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) और बचाव दलों की तैनाती के बीच बालटाल जाने की अनुमति दी जा रही है।’’ बिधूड़ी ने कहा कि बीआरओ ने काम पूरा करने के लिए भारी संख्या में श्रमिकों और मशीनों की तैनाती की है ताकि बालटाल और पहलगाम दोनों आधार शिविरों से यात्रा फिर से शुरू की जा सके। उन्होंने कहा, ‘‘अगर मौसम ठीक रहा तो पूरी उम्मीद है कि यात्रा कल (शुक्रवार) फिर से शुरू हो जाएगी।’’
दो दिन के मौसम परामर्श में जम्मू कश्मीर में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है, जिसमें कश्मीर के यात्रा मार्ग भी शामिल हैं। इस साल ये पहली बार है जब जम्मू से यात्रा स्थगित की गई है। तीन जुलाई को यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक 2.35 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री 3,880 मीटर ऊंचाई पर स्थित गुफा मंदिर में दर्शन कर चुके हैं।
उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा दो जुलाई को पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाए जाने के बाद से अब तक कुल 1,01,553 श्रद्धालु जम्मू आधार शिविर से घाटी के लिए रवाना हुए हैं। अब तक चार लाख से अधिक लोगों ने अमरनाथ यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। पिछले साल 5.10 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने अमरनाथ मंदिर में दर्शन किए थे। इस साल तीर्थयात्रा का समापन नौ अगस्त को होगा।
खराब मौसम के कारण जम्मू से अमरनाथ यात्रा स्थगित
You may also like

देश में मानसून के बाद अक्टूबर में सामान्य से अधिक बारिश की संभावना, IMD ने जताया अनुमान.

CM सैनी ने हरियाणा में 500 नवीनीकृत आंगनबाड़ी भवनों का लोकार्पण और 64 नए आंगनबाड़ी केंद्रों का किया उद्घाटन.

गाजियाबाद में मिशन शक्ति 5.0 के तहत छात्रा ने संभाला एक दिन के लिए लोनी एसीपी का कार्यभार.

बिहार के सुपौल में SSB की छापेमारी, 99 जिंदा कारतूस सहित दो युवक गिरफ्तार.
