Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

क्रू सेफ्टी गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर एयर इंडिया पर लगा 80 लाख रुपये का जुर्माना

विमानन नियामक डीजीसीए ने टाटा ग्रुप के नियंत्रण वाली एयर इंडिया पर 80 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया है। एयर इंडिया के खिलाफ उड़ान डयूटी समय सीमा और फ्लाइट क्रू मेंबर के लिए फटीग मैनेजमेंट सिस्टम यानी चालक दल को आराम करने के लिए पर्याप्त समय न देने का उल्लंघन करने पर डीजीसीए ने कार्रवाई की है।

नागर विमानन महानिदेशालय ने जनवरी में एयर इंडिया का मौके पर जाकर ऑडिट किया था। इस दौरान जमा किए गए सबूतों के आधार पर ये फैसला लिया गया है। नियामक ने एक मार्च को इस मामले में एयर इंडिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। एयरलाइन ने जवाब दाखिल किया, जिसे डीजीसीए ने संतोषजनक नहीं पाया।