Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

आखिर कौन होगी मधुबाला की बायोपिक में लीड एक्ट्रेस

90 के दशक की वन ऑफ द आइकानिक हिरोइन कही जाने वाली मधुबाला आज करोड़ों लोगों के दिलों में बसी हुई है। उन्होंने महज 17 साल की उम्र में ही अपने ऐक्टिंग करियर ही शुरुआत कर ली थी, अपनी शानदार ऐक्टिंग और सादगी से उन्होंने हर किसी के दिलों में अपनी एक अलग ही जगह बनाई। 

GDDFG

पिछले कुछ दिनों से एक्ट्रेस के जीवन पर बायोपिक बनाने की बात चल रही है। मधुबाला की बायोपिक को फिल्म डार्लिंग्स की डायरेक्ट जसमीत के रीन डायरेक्ट करेंगी. हाल ही में मेकर्स ने इंस्टाग्राम की एक पोस्ट में ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी कर दी है। जिसमें सभी मधुबाला के किरदार के लिए एक्ट्रेसेस के नाम के सजेशन दे रहे हैं. जहां कुछ यूजर्स ने आलिया भट्ट का नाम सुझाया, तो वहीं कुछ ने 'बाहुबली' फेम अनुष्का शेट्टी की बात की। मधुबाला की बायोपिक को उनकी बहन मधुर ब्रिज भूषण और अरविंद कुमार मालवीय मिलकर प्रोड्यूस करने वाले हैं.