Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

बेटी की शादी में ‘ठरकी छोकरो’ पर जमकर नाचे आमिर खान

उदयपुर में आयरा की शादी का जश्न जोरों-शोरों पर है. बेटी की शादी में आमिर भी बेहद खुश नजर आ रहे हैं. शादी का सारा बंदोबस्त आमिर खुद ही संभाल रहे हैं. वहीं, डेस्टिनेशन वेडिंग से आमिर खान का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस 18 सेकेंड के क्लिप में आमिर की खुशी का अंदाजा आप आसानी से लगा सकते हैं. वहीं, साथ में मिस्टर परफकेश्निस्ट की एक्स वाइफ किरण राव भी झूमती दिख रही हैं.

वीरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में रेड कार्पेट पर बज रहे ढोल नगाड़ों के बीच आमिर खान का डां वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि आमिर कैसे बेटी की शादी में खुशी से झूमते-नाचते दिख रहे हैं. वहीं, डांस करते करते वो पास खड़ी किरण राव को भी ठुमके लगाने के लिए खींच लेते हैं.