Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

'स्क्विड गेम 3' कब होगी रिलीज, नेटफ्लिक्स ने बता दी तारीख

'स्क्विड गेम सीजन 3' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आखिरकार मेकर्स ने मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. सीरीज का अगला सीजन इसी साल नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है. नेटफ्लिक्स के चीफ कंटेंट ऑफिसर बेला बजारिया ने 'स्क्विड गेम 3' की रिलीज डेट अनाउंस की है. उन्होंने बताया है कि ली जंग जे स्टारर ये शो 27 जून 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है.

बजारिया ने आगे कहा, '700 मिलियन से ज़्यादा लोगों के देखने के साथ, हम सिर्फ एक चीज नहीं हो सकते. हमें टीवी सीरीज और फिल्मों से लेकर गेम तक हर चीज का सबसे बेहतरीन वर्जन बनना होगा.' 

'स्क्विड गेम 3' के डायरेक्टर, राइटर और प्रोड्यूसर ह्वांग डोंग-ह्युक ने एक स्टेटमेंट जारी किया था. इसमें उन्होंने लिखा था- 'मैं सीजन 2 की तारीख की घोषणा करने और सीजन 3, आखिरी सीजन की खबर शेयर करने के लिए ये लेटर लिखने के लिए बेहद एक्साइटेड हूं. गि-हुन और फ्रंट मैन, दो दुनियाओं के बीच भयंकर टकराव सीजन 3 के साथ सीरीज के खत्म होने तक जारी रहेगा, जिसे अगले साल आपके सामने लाया जाएगा.'

ह्वांग के लेटर के मुताबिक 'स्क्विड गेम' सीजन 3 पिछले सीजन के आगे की कहानी कहेगा. उन्होंने सीजन 1 में पूरे गेम सिस्टम के खिलाफ जाने की गी-हुन की कसम और एक योग्य कंपटीटर के तौर पर एक फ्रंट मैन की स्थिति की तरफ हिंट दिया.

ह्वांग ने लिखा, एक नया स्क्विड गेम बनाने के लिए जो बीज बोया गया था, उसे इस कहानी के आखिर तक डेवलप होकर फल देते देखने के लिए मैं एक्साइटेड हूं. उन्होंने आगे ये भी लिखा कि हम पूरी कोशिश करेंगे कि हम आपके लिए एक और दिलचस्प सीरीज लेकर आएं.

ये टॉप शोज भी होंगे स्ट्रीम
बता दें कि 'स्क्विड गेम 3' के अलावा नेटफ्लिक्स ने साल 2025 में आने वाले कई बड़े शोज की अनाउंसमेंट की है. इनमें 'स्ट्रेंजर थिंग्स 5' और 'वेंस्डे' टॉप लिस्ट में शामिल हैं.