Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

Vikrant Massey Retirement: विक्रांत मैसी नहीं ले रहे रिटायरमेंट

12th फेल एक्टर विक्रांत मैसी ने हाल ही में फिल्मों से ब्रेक को लेकर पोस्ट की थी. जिसके बाद से उनके रिटायरमेंट की खबरें हर जगह छाने लगीं. सोमवार को हर तरफ विक्रांत मैसी के रिटायरमेंट की ही चर्चा थी. उनके फैंस बहुत उदास हो गए थे. हालांकि, अब फाइनली विक्रांत इन खबरों पर रिएक्ट किया है और सफाई दी है. 

विक्रांत ने कहा कि वो रिटायर नहीं हो रहे हैं. उन्हें एक ब्रेक की जरुरत है. विक्रांत ने कहा- मैं रिटायर नहीं हो रहा हूं. बस थक गया हूं और एक लंबे ब्रेक की जरुरत है. हेल्थ भी ठीक नहीं है. लोगों ने गलत पढ़ लिया था.

बता दें कि विक्रांत ने पोस्ट कर लिखा था- पिछले कुछ साल बहुत अच्छे रहे. मैं सभी को थैंक्यू कहना चाहता हूं सभी के सपोर्ट के लिए. लेकिन जैसे की मैं आगे बढ़ रहा हूं, मुझे एहसास हुआ कि अब घर वापस जाने का समय है, पति, पिता और बेटे के तौर पर. और एक्टर के तौर पर भी. आने वाले 2025 में हम आखिरी बार मिलेंगे. जब तक सही समय नहीं आ जाता है. आखिरी 2 फिल्में और बहुत सारी यादें. थैंक्यू.