Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

Malaika Arora के पिता के सुसाइड को लेकर मीडिया पर विजय वर्मा ने जताई नाराजगी!

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपने पिता अनिल मेहता के अचानक निधन से टूट गई हैं। इसका अंदाजा एक्ट्रेस की उस पोस्ट से लगाया जा सकता है, जिसमें उन्होंने अपने पिता को खोने का गम जाहिर किया था। बता दें कि एक्ट्रेस के पिता ने बुधवार की सुबह कथित तौर पर अपने घर की बालकनी से कूदकर जान दे दी थी।

अचानक हुई इस अनहोनी से अरोड़ा फैमिली को गहरा सदमा लगा है। वहीं फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। मलाइका अरोड़ा के लिए ये वक्त सबसे मुश्किल है। दुख की इस घड़ी में बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा उनके सपोर्ट में आए हैं और एक्ट्रेस के लिए मीडिया से खास गुजारिश की है।

बता दें कि ‘मिर्जापुर’ एक्टर विजय वर्मा ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने मलाइका अरोड़ा और उनके शोकाकुल परिवार के लिए मीडिया से खास गुजारिश की है। एक्टर ने एक पोस्ट के जरिए मीडिया से ‘विनम्रता’ बनाए रखने की अपील की है।