Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

बिग बॉस ओटीटी-3 के कंटेस्टेंट अरमान मलिक के लिए उर्फी ने सपोर्ट भेजा

BIG BOSS 3: अनिल कपूर के होस्ट बिग बॉस ओटीटी-तीन के कंटेस्टेंट पहले ही लोगों में चर्चा का विषय बन चुके हैं, खास तौर पर अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका की सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है।

अरमान के बारे में कई कहानियां सामने आ रही हैं, जिससे उनके मान-सम्मान को और नुकसान पहुंच रहा है, इन सभी आलोचनाओं के बीच, एक्टर और बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी कई शादियों का समर्थन करके जनता को गलत संदेश भेजने के लिए एक्स पर पोस्ट में निर्माताओं की आलोचना की है।

उन्होंने बिग बॉस से अपनी निराशा जताते हुए सवाल किया, "बिग बॉस, आपको क्या हो गया है? क्या इतने बुरे दिन चल रहे हैं आपके कि आपको बहुविवाह मनोरंजक लगता है।" बिग बॉस ओटीटी सीजन-तीन, जो जियोसिनेमा पर स्ट्रीम हो रहा है। इसमें वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित से लेकर बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी तक कई कंटेस्टेंट शामिल हुए हैं।

इसके बाद एक पोस्ट में देवोलीना ने लैंगिक मानदंडों को लेकर समाज के दोहरे मानदंडों पर सवाल उठाया और लिखा कि "चिंता मत करो, ये कर्म चक्र इसी तरह काम करता है, किसी दिन कोई लड़की कहेगी कि वो दो पति रखना चाहती है और उन्हें खुश रखेगी, फिर मैं देखूंगी कि आप में से कितने लोग उसका समर्थन करने के लिए आगे आते हैं।यही लोग चरित्र हनन में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।"

वहीं उर्फी जावेद ने मलिक परिवार का समर्थन करते हुए कहा कि "बहुविवाह की अवधारणा लंबे समय से मौजूद है और अभी भी बहुत लोकप्रिय है"।