Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

उत्तराखंड में टैक्स फ्री होगी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को हाथीबड़कला स्थित मॉल में मंत्रियों व विधायकों के साथ साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखी। यह फिल्म 27 फरवरी 2002 को गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना पर आधारित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में साबरमती रिपोर्ट फिल्म को टैक्स फ्री किया जाएगा।

इससे पहले सीएम आवास में साबरमती रिपोर्ट फिल्म के अभिनेता विक्रांत मैसी ने मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट की। फिल्म देखने वालों में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, सुबोध उनियाल, राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, लोकसभा सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, विधायक खजान दास, उमेश शर्मा काऊ, सहदेव सिंह पुण्डीर, सविता कपूर मौजूद थे।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को ऐलान किया कि फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को पूरे राज्य में मनोरंजन टैक्स से छूट दी जाएगी। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और गुजरात के बाद उत्तराखंड सातवां बीजेपी शासित राज्य है जिसने फिल्म को टैक्स फ्री किया है।

धीरज सरन निर्देशित ये फिल्म 2002 के गोधरा दंगों पर आधारित है और 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसमें विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिधि डोगरा मुख्य भूमिकाओं में हैं।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने कैबिनेट सहयोगियों, सांसदों और विधायकों और अभिनेता विक्रांत मैसी के साथ फिल्म देखी। उन्होंने कहा, ''59 राम भक्त अयोध्या से साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़े और गोधरा स्टेशन पर ट्रेन में आग लगा दी गई, जिसमें उन सभी की मौत हो गई। तब इस मामले में जांच कम और राजनीति ज्यादा हुई थी जिससे सच सामने नहीं आया।" सीएम ने फिल्म निर्माता एकता कपूर और पूरी टीम की तारीफ की और सभी से फिल्म देखने की अपील की।