Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

भीड़ की हुडदंग से Thalapathy Vijay की लग्जरी कार हुई क्षतिग्रस्त

थलापति विजय तमिल सिनेमा के उन सुपरस्टार्स में से एक है जिनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा हैं। विजय जहां भी जाती हैं, वहां भारी मात्र में फैंस की भीड़  उमड़ पड़ती है। हाल ही में विजय केरल अपनी अपकमिंग फिल्म की बाकी बची शूटिंग के लिए गए है। 

इस दौरान अभिनेता की एक झलक देखने के लिए फैंस का जनसैलाब मौजूदा रहा। भारी मात्र में प्रशंसकों की भीड़ ने एक्टर की कार को घेर लिया। इस दौरान थलापति की लग्जरी गाड़ी भी काफी क्षतिग्रस्त हो गई। उन्हें करीब से देखने के लिए फैंस की भारी भीड़ जमा हुई और उनकी कार को चारों-तरफ से घेर लिया गया। इस दौरान एक्टर की ब्लैक कलर की लग्जरी टोयोटा कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, कार का शीशा और बॉडी पर कई डेंट आए। हालांकि थलापति विजय को किसी भी तरह की कोई चोट नहीं आई।