Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

सुष्मिता सेन ने मुझे मिस यूनिवर्स कॉम्पटीशन से बाहर जाने को कहा

उर्वशी रौतेला प्रोफेशनल लाइफ नहीं बल्कि अपनी पर्शनल लाइफ के चलते हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं इस बार भी वो अपने बयान को लेकर लाइमलाइट में आ गई  हैं। उर्वशी रौतेला ने सुष्मिता सेन को लेकर कुछ दिलचस्प खुलासे किए हैं।  

हाल ही में उर्वशी रौतेला ने अपने शुरुआती दिनों को लेकर कुछ मजेदार बातें कहीं। यह सभी जानते हैं कि उर्वशी रौतेला दो बार मिस यूनिवर्स बनने वालीं इकलौती भारतीय हैं। उर्वशी ने 2012 में 'मिस यूनिवर्स कॉम्पटीशन' में भारत से हिस्सा लिया था। इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे 1994 में मिस यूनिवर्स जीतने वलीं सुष्मिता सेन ने 2012 में उन्हे मिस यूनिवर्स इंडिया में विनर की रेस से बाहर जाने को कहा था। उर्वशी ने बताया, ''जब मैंने 2012 में पहली बार मिस यूनिवर्स इंडिया जीता, तो उस कॉम्पटीशन की एक आयु सीमा थी। आयु सीमा 18 वर्ष थी। मैं आयु सीमा से 24 दिन कम थी। एक्ट्रेस ने बताया कि उम्र सीमा के कारण सुष्मिता ने सीधे उनसे अपना ताज देने के लिए कहा।