Sonam Kapoor Birthday Special: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर 39 साल की होने जा रही हैं. एक्ट्रेस का जन्म 9 जून 1985 को मुंबई के चेम्बूर में हुआ था. 9 जून को सोनम अपना 39वां जन्मदिन मनाएंगी. बॉलीवुड में उन्हें 'फैशनिस्टा' का भी टैग मिला है. हालांकि सोनम लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं.
शादी के बाद सोनम बॉलीवुड से दूरी बनाने लगी थीं. उन्होंने कई फिल्मों में कमा किया और चर्चा में भी रही. हालांकि वे अपने दौर की सफल एक्ट्रेसेस की रेस में पिछड़ गईं. आइए आज आपको उनके जन्मदिन के मौके पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं.
सोनम कपूर का ताल्लुक शुरू से ही फिल्मी घराने से रहा है. उनके पिता अनिल कपूर बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. उनका पूरा परिवार ही फिल्मी दुनिया से जुड़ा हुआ है.
हालांकि इसके बावजूद सोनम कपूर एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं. इसके पीछे एक खास वजह थी. गौरतलब है कि बॉलीवुड में आने से पहले सोनम काफी मोटी हुआ करती थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सोनम का वजन पहले 90 किलो तक हुआ करता था.