अभिनेत्री सोहा अली खान शुक्रवार को मुंबई के बांद्रा में इलाज करा रहे अपने भाई सैफ अली खान को देखने के लिए लीलावती अस्पताल पहुंचीं। मुंबई के बांद्रा इलाके में अभिनेता सैफ अली खान के आलीशान अपार्टमेंट में उन पर चाकू से कई बार हमला करने वाले हमलावर को मुंबई पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है, जबकि घटना को 30 घंटे से ज्यादा समय बीत चुका हैं।
अधिकारियों ने बताया कि मुंबई पुलिस ने घुसपैठिए का पता लगाने और उसे पकड़ने के लिए 20 टीमें गठित की है और उसका पता लगाने के लिए अपने मुखबिरों के नेटवर्क का इस्तेमाल कर रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा और लोकल पुलिस ने तकनीकी डाटा कलेक्ट किया है, जिसमें ये भी शामिल है कि जब अभिनेता पर ‘सतगुरु शरण’ इमारत में उनके अपार्टमेंट में ‘‘चोरी की कोशिश’’ के दौरान हमला किया गया था, तब इलाके में कितने मोबाइल फोन एक्टिव थे।
उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की मदद से सैफ अली खान के घर और इमारत से सबूत इकट्ठा किए गए हैं और हमलावर का पता लगाने के लिए मुंबई में कई जगहों पर तलाशी ली गई है। बुधवार को रात करीब ढाई बजे हुए हमले में 54 साल के अभिनेता के गर्दन सहित छह जगह चाकू से वार किया गया। अभिनेता को लीलावती अस्पताल ले जाया गया। उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों के मुताबिक, आपातकालीन सर्जरी के बाद वे खतरे से बाहर हैं। लेकिन वे अब भी अस्पताल में हैं।
पुलिस इमारत के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है जिसमें लकड़ी की छड़ी और लंबी ‘हेक्सा ब्लेड’ लिए हुए नजर आ रहा घुसपैठिया हमले के बाद भागता हुआ दिखाई दे रहा है। रात दो बजकर 33 मिनट के सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध युवक का चेहरा साफ तौर पर नजर आ रहा है। वो इमारत की छठी मंजिल की सीढ़ियों से नीचे भागते हुए कॉलर वाली भूरे रंग की टी-शर्ट और लाल गमछा पहने हुए दिख रहा है। अभिनेता 12वीं मंजिल पर रहते हैं।
एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि सैफ अली खान के अलावा घर में काम करने वाली 56 साल की ‘स्टाफ नर्स’ एलियामा फिलिप और हाउस हेल्पर को भी इस घटना में ब्लेड से चोटें आई हैं। एलियामा फिलिप मामले में शिकायतकर्ता हैं।
सैफ अली खान, पत्नी और अभिनेत्री करीना कपूर, दोनों बेटे - चार साल के जेह और आठ साल के तैमूर सहित पूरा परिवार अपने पांच हाउस हेल्पर के साथ 12वीं मंजिल के अपार्टमेंट में थे।
पुलिस को दिए गए बयान में जेह की देख रेख करने वाली आया (नैनी) फिलिप ने कहा कि हमलावर ने एक करोड़ रुपये मांगे थे। फिलिप का हथियारबंद हमलावर से सबसे पहले सामना हुआ था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमलावर ने जबरदस्ती घुसने या अभिनेता के फ्लैट में सेंध लगाने की कोशिश नहीं की, बल्कि रात में किसी समय चोरी करने के इरादे से वह अंदर घुसा था। हमलावर सीढ़ियों के जरिये भाग निकला और फरार है।
फिलिप ने बताया कि हमलावर ने उनकी ओर उंगली उठाई और चेतावनी देते हुए कहा, ‘‘कोई आवाज नहीं’’। उनकी चीख सुन कर सैफ और करीना बाहर आये । फिलिप ने बताया कि घुसपैठिया 35-40 साल का था, फिर उसने सैफ अली खान पर चाकू से हमला कर दिया।
सैफ अली खान से मिलने बहन सोहा अली खान लीलावती अस्पताल पहुंचीं
You may also like

Big Boss 19: प्रतियोगियों के बीच बढ़ा तनाव, मृदुल तिवारी और अभिषेक बजाज में जबरदस्त भिड़ंत.

शादी के दो महीने बाद ही युजवेंद्र चहल ने किया धोखा, धनश्री वर्मा का बड़ा खुलासा.

Saiyaara एक्टर अहान पांडे ने अली अब्बास जफर और यशराज फिल्म्स के साथ पिक्चर की साइन.

इमरान हाशमी ने शुरू की ‘आवारापन 2’ की शूटिंग.
