Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

गायक सोनू निगम ने संगीत के दिग्गज मोहम्मद रफी को श्रद्धांजलि दी

महान गायक मोहम्मद रफी की 100वीं जयंती पर सिंगर सोनू निगम ने उनके लिए अपना प्यार और सम्मान साझा किया। उन्होंने याद किया कि किस तरह उनके पैरंट्स उन्हें बचपन में रफी के संगीत के बारे में बताते थे।

पीटीआई को दिए एक खास इंटरव्यू में सोनू ने कहा, "मेरी मां और पिता ने बचपन में मुझे रफी साहब की महानता के बारे में बताया। मेरे पिता एक महान गायक हैं। संगीत से ताल्लुक होने के नाते मां और पिता दोनों ने संगीत के माहौल में मुझे पाला। किशोर कुमार, लता (मंगेशकर) जी, आशा (भोसले) जी, मन्ना डे साहब, रफी साहब के बारे में बताया।"

गायक ने रफी साहब के अच्छे व्यवहार की भी तारीफ की। सोनू निगम ने कहा, "वे एक अद्भुत इंसान थे। मुझे उषा खन्ना जी और उनके समकालीन लोगों ने बताया कि वे बहुत अच्छे थे।"