बिग बॉस 18 में ड्रामा, नोक-झोंक और तकरार दर्शकों को खूब लुभा रहा है। फिलहाल, कंटेस्टेंट्स के बीच दरार भी नजर आ रही है। खुद को साबित करने के लिए रजत ने पक्का इरादा बनाया है और इस बारे में उन्होंने नायरा को खुलकर बताया।
वो बोले, "मैं किसी भी काम में अपना सौ फीसदी योगदान देता हूं। मैं चाहता हूं कि लोग मेरे काम की तारीफ करें। मैं यहां खाने जैसी छोटी-छोटी बातों पर लड़ने नहीं आया हूं।" उन्होंने कहा, "मेरे लिए, ये कैप्टन बनना नहीं, जीतने के बारे में है।"
रजत का ये संकल्प पिछले अनुभवों की वजह से है, जहां उन्होंने चुनौतियों का सामना करना सीखा। इस बीच बिग बॉस हाउस में तनाव का माहौल भी दिखाई दिया। ऐलिस और श्रुतिका के बीच स्ट्रेस बढ़ गया है। ऐलिस ने चुम से अपनी टेंशन शेयर की।
दरअसल, ये टेंशन श्रुतिका के इस आरोप से पैदा हुई कि ऐलिस उसकी हिंदी का मजाक उड़ाती है। ऐलिस को हैरानी हुई कि श्रुतिका ने पहले क्यों नहीं कहा। बिग बॉस 18 का जियो सिनेमा पर 24 घंटे लाइव फीड देख सकते हैं और ये कलर्स पर ऑन एयर किया जा रहा है।