Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

बेटे वेदांत की दूसरे स्टार किड्स से तुलना पर भड़के आर माधवन

बॉलीवुड ऐक्टर आर माधवन इन दिनों अपनी फिल्म 'शैतान' को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे है। फिल्म में उनके किरदार को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है, साथ ही उनकी जबरदस्त ऐक्टिंग के भी सब दीवाने हो गए है। फिल्म में उनके डरावने अवतार ने सभी को चौक कर रख दिया है। 

ऐक्टर के बेटे वेदांत माधवन अन्य स्टार किड्स की तरह फिल्मों में नहीं बल्कि स्विमिंग लाइन में अपना नाम कमा रहे है, वो कई पुरुस्कार भी जीत चुके है। वेदांत माधवन की तुलना अक्सर दूसरे स्टार किड्स के साथ होती रहती है जिस पर आर माधवन ने अपनी राय साझा की है। 

ऐक्टर का कहना है कि हर बच्चा अपनी काबिलियत के हिसाब से काम कर रहा है और एक बच्चे की तुलना दूसरे बच्चे से करना बिल्कुल ठीक नहीं है।