Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

'डंकी' के नए पोस्टर्स रिलीज हुए, स्कूटर चलाते दिखे शाहरुख

दिवाली के मौके पर शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म 'डंकी' के दो नए पोस्टर्स आउट हुए। शाहरुख ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दोनों पोस्टर शेयर किए। पहले पोस्टर में शाहरुख स्कूटर चलाते नजर आ रहे हैं। वहीं उनके पीछे तापसी पन्नू और सरदार की भूमिका में विक्रम कोचर भी दिखे। बगल में साइकिल में 'हैप्पी दिवाली' का बोर्ड लगाए और गले में नोटों की माला पहने अनिल ग्रोवर भी नजर आए। पीछे इमिग्रेशन सर्विस, ओवरसीज के ऑफिस भी दिख रहे हैं।

शाहरुख खान ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- बिना ऐसी फैमिली के कैसे होगी दिवाली और कैसे होगा नया साल। असली मजा तो साथ चलने, साथ रुकने, और साथ ही सेलिब्रेट करने में है। 'डंकी' की पूरी दुनिया ये उल्लू के पट्ठे हैं।

'डंकी' के दूसरे पोस्टर में शाहरुख अपनी टीम के साथ क्लास रूम में नजर आ रहे हैं। पोस्टर में सभी किरदारों ने हाथों में IELTS की किताब पकड़ी हुई है। बता दें, IELTS अंग्रेजी भाषा का टेस्ट होता है। खास तौर पर अगर कोई अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे अंग्रेजीभाषी देशों में जाना चाहता है, तो उसके लिए ये टेस्ट पास करना बहुत जरूरी हो जाता है। पोस्टर में पीछे लगे ब्लैक्बोर्ड में 'यह नया साल अपनों के नाल' लिखा हुआ है।

डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने शाहरुख खान के जन्मदिन पर फिल्म 'डंकी' का 'ड्रॉप 1' आउट किया था। 'ड्रॉप 1' में फिल्म के सभी प्राइमरी कैरेक्टर्स को दिखाया गया था। फिल्म में SRK 'हार्डी' की भूमिका निभाते नजर आएंगे।