Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

'लक्ष्य' के 20 साल पूरे, इस दिन दोबारा सिनेमाघरों में होगी रिलीज

ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म "लक्ष्य" अपनी 20वीं एनिवर्सिरी के मौके पर फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फरहान अख्तर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 1999 के कारगिल वॉर की पृष्ठभूमि पर आधारित थी। ऋतिक ने फिल्म में करण शेरगिल का किरदार निभाया है, जो भारतीय सेना में शामिल होता है।

फिल्म की ओरिजिनल रिलीज डेट 18 जून 2004 है, लेकिन 21 जून को ये फिर से स्क्रीन पर आएगी। ऋतिक और फरहान दोनों ने एक्स पर फिल्म की दोबारा रिलीज की डेट शेयर की।

फिल्म के ट्रेलर के साथ कैप्शन में लिखा है, "आइए, उस फिल्म के सफर को फिर से याद करें, जिसने अनगिनत सपनों को जगाया और पीढ़ियों को प्रेरित किया। लक्ष्य के 20 साल पूरे होने का जश्न, 21 जून को सिनेमाघरों में वापस आ रहा है।"

फरहान और रितेश सिधवानी के एक्सेल एंटरटेनमेंट की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और प्रीति जिंटा भी थे। बोमन ईरानी, ​​अंजुला बेदी, लिलेट दुबे, एम. के. रैना, कुशल पंजाबी और ओम पुरी भी इस फिल्म में दिखे।