Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

लियो फिल्म के ट्रेलर ने यूट्यूब पर मचाया तहलका, देखें फैंस का रिएक्शन

लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी फिल्म 'लियो' को लेकर काफी समय से बज बना हुआ है। फैंस के बीच फिल्म के ट्रेलर को लेकर इतनी बेकरारी थी कि हर दिन सोशल मीडिया पर इसकी डिमांड की जा रही थी। आखिरकार, फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और अब फैंस के बीच इसको लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। विजय थलपति और संजय दत्त स्टारर फिल्म 'लियो' जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म का पोस्टर जब से रिवील किया गया, तब से मूवी को देखने के लिए फैंस के बीच बेताबी है।

एक्शन जॉनर की फिल्म 'लियो' के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर फैंस का पॉजिटिव रिव्यू मिल रहा है। यूट्यूब पर ट्रेलर नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है। 24 घंटे के अंदर ट्रेलर को 30 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। फैंस ट्रेलर को 'ब्लास्ट' बता रहे हैं। दूसरी ओर कुछ फैंस के बीच विजय थलपति को लेकर नाराजगी है। नेटिजंस इसलिए नाराज हैं, क्योंकि ट्रेलर में एक जगह विजय ने अपशब्द का इस्तेमाल किया है, जिसे म्यूट नहीं किया गया है। इसकी वजह से फैंस थोड़े खफा हैं।