Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' का 29 जुलाई होगा प्रीमियर

धारावाहिक निर्माता एकता कपूर के लोकप्रिय सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ का प्रीमियर 29 जुलाई को होगा। जो स्टारप्लस पर रात 10:30 बजे प्रसारित होगा और जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा। स्टारप्लस पर 2000 में प्रसारित हुआ धारावाहिक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ 2008 तक जारी रहा। इसके 1,833 एपिसोड प्रसारित हुए। सीरियल में स्मृति ईरानी ने तुलसी विरानी की भूमिका निभाई थी।

सीरियल में अमर उपाध्याय मिहिर विरानी के रूप में लौट रहे हैं। उनके साथ हितेन तेजवानी (करण विरानी के रूप में), गौरी प्रधान (नंदिनी विरानी), शक्ति आनंद (हेमंत विरानी), और कमलिका गुहा ठाकुरता (गायत्री विरानी) शामिल हैं, जिसमें बरखा बिष्ट प्रमुख भूमिका में शामिल हैं। 2000 के दशक की शुरुआत में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' इंडियन टेलीविजन का सबसे ज्यादा देखा जाने वाली सीरियल था। इसकी कहानी तुलसी का किरदार निभाने वाली स्मृति ईरानी के इर्द-गिर्द घूमती है। धारावाहिक में वो अमीर विरानी परिवार की आदर्श बहू थी।