धारावाहिक निर्माता एकता कपूर के लोकप्रिय सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ का प्रीमियर 29 जुलाई को होगा। जो स्टारप्लस पर रात 10:30 बजे प्रसारित होगा और जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा। स्टारप्लस पर 2000 में प्रसारित हुआ धारावाहिक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ 2008 तक जारी रहा। इसके 1,833 एपिसोड प्रसारित हुए। सीरियल में स्मृति ईरानी ने तुलसी विरानी की भूमिका निभाई थी।
सीरियल में अमर उपाध्याय मिहिर विरानी के रूप में लौट रहे हैं। उनके साथ हितेन तेजवानी (करण विरानी के रूप में), गौरी प्रधान (नंदिनी विरानी), शक्ति आनंद (हेमंत विरानी), और कमलिका गुहा ठाकुरता (गायत्री विरानी) शामिल हैं, जिसमें बरखा बिष्ट प्रमुख भूमिका में शामिल हैं। 2000 के दशक की शुरुआत में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' इंडियन टेलीविजन का सबसे ज्यादा देखा जाने वाली सीरियल था। इसकी कहानी तुलसी का किरदार निभाने वाली स्मृति ईरानी के इर्द-गिर्द घूमती है। धारावाहिक में वो अमीर विरानी परिवार की आदर्श बहू थी।
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' का 29 जुलाई होगा प्रीमियर
You may also like

Big Boss 19: प्रतियोगियों के बीच बढ़ा तनाव, मृदुल तिवारी और अभिषेक बजाज में जबरदस्त भिड़ंत.

शादी के दो महीने बाद ही युजवेंद्र चहल ने किया धोखा, धनश्री वर्मा का बड़ा खुलासा.

Saiyaara एक्टर अहान पांडे ने अली अब्बास जफर और यशराज फिल्म्स के साथ पिक्चर की साइन.

इमरान हाशमी ने शुरू की ‘आवारापन 2’ की शूटिंग.
