Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

विचार था कि राष्ट्रवादी नजरिये को ज्यादा न बढ़ाया जाए, फिल्म 'ग्राउंड जीरो' पर बोले इमरान हाशमी

अभिनेता इमरान हाशमी ने बताया कि उनकी आने वाली फिल्म 'ग्राउंड जीरो' वास्तविक जिंदगी में बीएसएफ अधिकारी की बहादुरी पर आधारित है। इसमें राष्ट्रवाद को जरूरत से ज्यादा नहीं दिखाया गया है। एक्शन-थ्रिलर फिल्म का निर्माण फरहान अख्तर, रितेश सिद्धवानी, एक्सेल इंटरटेंमेंट ने किया है। ये कहानी बीएसएफ अधिकारी नरेंद्र नाथ धर दुबे की है। उन्होंने 2001 में संसद और अक्षरधाम मंदिर पर हमला करने वाले आतंकवादी समूह के मास्टरमाइंड गाजी बाबा के खिलाफ मिशन की अगुवाई की थी।

इमरान हाशमी ने बताया, “इस तरह की फिल्म बनाने के बारे में पूरा विचार ये था कि राष्ट्रवाद को ज्यादा न बढ़ाया जाए। मुझे लगता है कि थोड़ा ज्यादा करना जबरदस्ती लगता है। फिल्म देखते हुए दर्शकों को भी कहानी की सच्चाई से अलग होने का एहसास होता है। 2001 में जो कुछ हुआ था, हम उसे ध्यान में रखते हुए ड्रामा, मनोरंजन, सच्चाई और ईमानदारी के साथ कहानी बताना चाहते थे। ड्रामा एक ऐसी चीज है जिसे अगर आप ज्यादा बढ़ा-चढ़ा कर पेश करते हैं, तो ये खत्म हो सकती है। लेकिन तेजस (निर्देशक), पूरी टीम और उनके साथ दूसरे अभिनेताओं के साथ बातचीत में यही बात निकली कि इसे उसी सच्चाई के स्तर पर रखना है। अगर हमें लगा कि ये थोड़ा ज्यादा हो रहा है, तो हम इसे बदल देंगे। मैं आपको एक उदाहरण देता हूं, वो दृश्य जहां कहा जा रहा कि 'प्रहार होगा'। मैं अपनी जान की बाजी लगा सकता हूं कि श्री दुबे ट्रक पर चढ़कर अपने जूनियर पर चिल्लाना शुरू नहीं करेंगे और कहेंगे 'प्रहार होगा'। लेकिन ये प्रोटोकॉल किसी दफ्तर या किसी दूसरी जगह पर होगा। ये सबसे उबाऊ चीज होगी। क्योंकि यदि आपको नाटक को बढ़ाना है, तो आपको इसे सोच-समझ कर बढ़ाना होगा। यदि जरूरत से ज्यादा राष्ट्रवाद हावी हो गया  थोड़ा अधिक, तो ये नकली लगेगा। इसलिए इसे देखने और महसूस करने का सही तरीका होना चाहिए। दर्शकों के लिए भरोसेमंद होना चाहिए।"

इमरान हाशमी "आवारापन", "मर्डर", "जन्नत", "वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई", "द डर्टी पिक्चर", "शंघाई" और "टाइगर थ्री" जैसी फिल्मों के लिए मशहूर हैं। उन्होंने कहा कि वे इस फिल्म में जितना हो सके, सच्चाई के करीब रहना चाहते थे। “ग्राउंड जीरो” में साई तमहंकर और जोया हुसैन भी प्रमुख भूमिकाओं में है। फिल्म 25 अप्रैल को रिलीज हो रही है।