Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

'हीरामंडी 2' जल्द ही ओटीटी पर देगी दस्तक

डायरेक्टर संजय लीला भंसाली किवेब सीरीज 'हीरामंडी: द डॉयमंड बाजार' सभी दर्शकों को बेहद पसंद आई। अब दर्शक इस सीरीज के दूसरे भाग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस सीरीज के दूसरे भाग में कई किरदार फिर से अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे। 

सीरीज के पहले भाग में सोनाक्षी सिन्हा ने रेहाना आपा और फरदीन का किरदार निभाया था, तो वहीं मनीषा कोइराला ने मल्लिकाजान, संजीदा शेख ने वहीदा, अदिति राव हैदरी ने बिब्बोजान, ऋचा चड्ढा ने लज्जो और शर्मिन सहगल ने आलमजेब का किरदार बखूबी निभाया था।

'हीरामंडी 2' को लेकर अब ऋचा ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ''मैं इस बार लज्जो 2.0 का किरदार निभाऊंगी, जो कि एक फ्रेंडली घोस्ट होगी। लेकिन दोस्तों जिंदा करो।'' इस कैप्शन से तो यही लग रहा है कि ऋचा वेब सीरीज के दूसरे भाग में एक भूतनी के किरदार में नजर आ सकती हैं।