अभिनेता अक्षय कुमार और अपने फिल्मी करियर का आगाज कर रहे अभिनेता वीर पहाड़िया की एक्शन ड्रामा फिल्म 'स्काई फोर्स' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन में 15.30 करोड़ रुपये की कमाई की। निर्माताओं ने शनिवार को ये जानकारी दी।
भारत के पहले और अब तक के सबसे घातक हवाई हमले की अनकही कहानी के रूप में पेश की गई ये फिल्म शुक्रवार को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई। निर्माता दिनेश विजान के बैनर मैडॉक फिल्म्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस नंबर शेयर किए।
मैडॉक फिल्म्स ने एक पोस्टर के साथ लिखा, "फोर्स ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है! एक्शन, बहादुरी और बलिदान की ये सच्ची कहानी दिल जीत रही है और प्यार फैला रही है। फिल्म ने नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (एनबीओसी) में 15.30 करोड़ रुपये कमाए।" संदीप केलवानी और अभिषेक कपूर ने फिल्म का सह-निर्देशन किया है। इस फिल्म से अभिनेता वीर पहाड़िया डेब्यू कर रहे है।
ये फिल्म भारतीय वायुसेना के अधिकारी टी. विजया (वीर) के इर्द-गिर्द घूमती है जो 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान लापता हो गए थे। अक्षय कुमार ने उनके साथी के. ओ. आहूजा का किरदार निभाया है जो विजया को खोजने के मिशन पर निकलते हैं। "स्काई फोर्स" में अभिनेत्री सारा अली खान और निमरत कौर भी अहम भूमिकाओं में हैं।