बिहार के कैमूर में लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने लोकगीत सुना कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कैमूर जिला प्रशासन की ओर से कराए गए कार्यक्रम में सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
इसका मकसद जिले में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाना था। कैमूर सासाराम लोकसभा सीट का हिस्सा है। यहां एक जून को वोटिंग होनी है।
चुनाव आयोग ने मैथिली ठाकुर को बिहार की 'स्टेट आइकॉन' बनाया है। वे 30 से ज्यादा जिलों का दौरा कर लोगों से वोट करने की अपील कर चुकी हैं। बिहार में लोकसभा की 40 सीट हैं। अब तक 32 सीटों पर वोट डाले जा चुके हैं। आखिरी दौर में आठ सीटों पर वोट डाले जाएंगे