Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

Mumbai: एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग, सुरक्षा सख्त

मुंबई में मोटर साइकिल सवार दो बदमाशों ने एक्टर सलमान खान के घर के बाहर तड़के फायरिंग की और फरार हो गए। इस घटना के बाद मुंबई पुलिस ने घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी और बदमाशों की तलाश जारी है। पुलिस के मुताबिक मुंबई के बांद्रा इलाके में गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सुबह पांच बजे फायरिंग की ये घटना हुई।
 
बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है। क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने मौके से कुछ सुबूत जुटाए हैं। घटना के समय सलमान खान घर पर थे या नहीं, इस बारे में ना तो परिवार ने और ना ही पुलिस ने कुछ बताया है।
  
पिछले साल मार्च में सलमान खान के ऑफिस को धमकी भरा ईमेल आया था, जिसके बाद पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ समेत तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। ये एफआईआर प्रशांत गुंजालकर नाम के शख्स ने दर्ज कराई थी, जो आर्टिस्ट मैनेजमेंट कंपनी चलाते हैं और अक्सर सलमान खान के बांद्रा वाले घर आया करते थे। 

गुंजालकर के नाम लिखे ईमेल में कहा गया था कि लॉरेंस बिश्नोई ने जो टीवी इंटरव्यू दिया, खान ने देखा होगा, नहीं देखा तो देख ले। अगर मसला सुलझाना है तो गोल्डी भाई के सामने आकर बात करे। ईमेल में धमकी थी "अब भी वक्त है लेकिन अगली बार झटका देखने को मिलेगा।" जून 2022 में भी एक अनजान शख्स ने हाथ से लिखी चिट्ठी के जरिए सलमान खान को धमकी दी थी।