राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 की बादशाहत बॉक्स ऑफिस पर कायम है। फिल्म को सिनेमाघर में लगे एक महीने से भी अधिक समय हो गया है और ये लगातार अपना प्रभाव बनाए हुए है। 15 अगस्त को रिलीज हुई ये फिल्म नई रिलीज फिल्मों को कड़ी टक्कर दे रही है। करीना कपूर की बकिंघम मर्डर्स का स्त्री के सामने दम निकलता नजर आया। वहीं थ्रिएटर में दोबारा रिलीज हुई शाह रुख खान की वीर जारा और शोहम शाह की तुम्बाड भी इसके कलेक्शन पर कुछ खास असर नहीं डाल पाईं।
50 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म अपनी लागत तो बहुत पहले ही निकाल चुकी थी और इसने जबरदस्त मुनाफा कमाकर मेकर्स को मालामाल कर दिया है. हैरानी की बात ये है कि ‘स्त्री 2’ पांचवें हफ्ते में भी करोड़ो में ही कारोबार कर रही है.
रिपोर्ट के मुताबिक, 'स्त्री 2' ने 34वें दिन यानी 5वें मंगलवार को अब तक की सबसे कम कमाई ( 2.50 करोड़ रुपये) की है। इससे पहले 29वें दिन भी गिरावट दिखी थी, लेकिन फिल्म ने 2.75 करोड़ की कमाई उस दिन भी कर ली थी। इसने कुल मिलाकर अब तक करीब 560.35 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
स्त्री 2 का 33वें दिन का कलेक्शन अभी भी शाह रुख खान की जवान से 213% ज्यादा है। इस तरह से स्त्री 2 ने कई नए रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। स्त्री 2 ने पठान (543.22 करोड़) और एनिमल के 554 करोड़ के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। इसके अलावा शाहरुख खान की जवान को पीछे छोड़ते हुए फिल्म हिंदी वर्जन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है। इस तरह स्त्री 2 साल 2023 की हर फिल्म को पछाड़ने का मुकाम हासिल कर चुकी है।