Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

36 साल के हुए बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल

बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल आज 36 साल के हो गए है। उन्होंने कम समय में ही अपनी शानदार एक्टिंग से बॉलीवुड में अलग जगह बनाई है। इंजीनियर से एक्टर बनने वाले विक्की कौशल ने राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। उन्होंने किशोर नमित कपूर की एकेडमी से एक्टिंग सीखी और इसी को अपना करियर बना लिया।

विक्की कौशल के करियर की शुरुआत गैंग्स ऑफ वासेपुर में डायरेक्टर अनुराग कश्यप के असिस्टेंट के तौर पर हुई थी। 2015 में इंडिपेंडेंट ड्रामा फिल्म 'मसान' में उन्हें पहला लीड रोल मिला। इस फिल्म ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में दो अवॉर्ड जीते। इसके बाद विक्की कौशल ने 'राजी', 'संजू', 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' और 'सरदार उधम' में दमदार एक्टिंग से लोगों को अपना फैन बना लिया।

फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिला। साथ ही उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए फिल्मफेयर और आईफा अवॉर्ड से नवाजा गया। 

इसके अलावा एक्टर को नेशनल फिल्म अवॉर्ड और फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। 2019 में फोर्ब्स इंडिया ने उन्हें टॉप 100 सेलिब्रिटी में शामिल किया था।

2021 में विक्की कौशल ने राजस्थान के सवाई माधोपुर में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक कैटरीना कैफ से शादी की। 

वो जल्द ही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'लव एंड वॉर' में नजर आएंगे। ये फिल्म 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी।