Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

Khatron Ke Khiladi 14 से निकाले जाने के बाद आसिम रियाज का पहला पोस्ट

'खतरों के खिलाड़ी 14' का आगाज हो चुका है। शो का शुरुआती एपिसोड की हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चर्चा है। जिस कंटेस्टेंट के आने की फैंस में खुशी थी, अब उसी के बाहर होने पर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट किए हैं। आसिम रियाज का अभिषेक कुमार से झगड़ा और फिर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) से बहस हो गई, जिस कारण होस्ट रोहित ने उन्हें बाहर निकलने को कह दिया।

'खतरों के खिलाड़ी 14' का ये एपिसोड काफी चर्चा में है। शो का प्रोमो जारी किया है, जिसमें आसिम रियाज (Asim Riaz) को रोहित शेट्टी गुस्से में आकर शो छोड़ने की बात कह देते हैं। तब से आसिम सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। कोई उनके एरोगेंस की बात कर रहा है, तो किसी ने अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) को उन्हें उकसाने का आरोप लगाया है। इस बीच आसिम ने कुछ तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में एक मैसेज ड्रॉप किया है। 

आसिम ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'बिल्ट इन पेन।' इसका मतलब है कि दर्द ने मुझे बनाया है।