मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने बुधवार को कहा कि वे "कल्कि 2898 एडी." जैसी फ्यूचरेस्टिक फिल्म का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं। ये स्काई-फाई फिल्म दर्शकों को भारतीय सिनेमा में पहले कभी न देखी गई दुनिया में ले जाने का वादा करती है। इसका डायरेक्शन "महानति" से नाम कमाने वाले नाग अश्विन ने किया है।
प्रलय के बाद की दुनिया पर आधारित इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, अमर अश्वत्थामा की भूमिका में हैं और प्रभास भगवान विष्णु के अवतार भैरव की भूमिका में हैं। नाग अश्विन डायरेक्टेड "कल्कि 2898 ई.डी." में हासन ने सुप्रीम यास्किन की भूमिका निभाई है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण भी सुमति की भूमिका में हैं। वैजयंती मूवीज की बनाई "कल्कि 2898 एडी" 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।