Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

अभिनेता राहुल देव ने भाई मुकुल को याद किया, अपने शुभचिंतकों का आभार जताया

अपने भाई मुकुल देव के निधन के बाद अभिनेता राहुल देव ने संवेदना जताने वाले सभी शुभचिंतकों के प्रति आभार व्यक्त किया है। ‘सन ऑफ सरदार’, ‘यमला पगला दीवाना’ और ‘जय हो’ जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए मशहूर मुकुल का 24 मई को निधन हो गया। वे 54 वर्ष के थे।

राहुल ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर मुकुल की तस्वीर के साथ पोस्ट शेयर की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘‘मुकुल पर बरसाए गए प्यार के लिए सभी का तहे दिल से शुक्रिया... आभारी हूं।’’ सुष्मिता सेन, सलमान खान, सोनू सूद और हंसल मेहता समेत कई फिल्मी हस्तियों ने मुकुल देव के निधन की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर उन्हें याद किया।

मुकुल का अंतिम संस्कार शनिवार को दिल्ली के निजामुद्दीन पश्चिम स्थित दयानंद मुक्ति धाम श्मशान घाट पर किया गया।उन्हें फिल्म निर्माता हंसल की समीक्षकों द्वारा प्रशंसित 2017 की फिल्म ‘ओमेर्टा’ के सह-लेखन के लिए भी जाना जाता है, जिसमें राजकुमार राव ने अभिनय किया था।