अपने भाई मुकुल देव के निधन के बाद अभिनेता राहुल देव ने संवेदना जताने वाले सभी शुभचिंतकों के प्रति आभार व्यक्त किया है। ‘सन ऑफ सरदार’, ‘यमला पगला दीवाना’ और ‘जय हो’ जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए मशहूर मुकुल का 24 मई को निधन हो गया। वे 54 वर्ष के थे।
राहुल ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर मुकुल की तस्वीर के साथ पोस्ट शेयर की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘‘मुकुल पर बरसाए गए प्यार के लिए सभी का तहे दिल से शुक्रिया... आभारी हूं।’’ सुष्मिता सेन, सलमान खान, सोनू सूद और हंसल मेहता समेत कई फिल्मी हस्तियों ने मुकुल देव के निधन की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर उन्हें याद किया।
मुकुल का अंतिम संस्कार शनिवार को दिल्ली के निजामुद्दीन पश्चिम स्थित दयानंद मुक्ति धाम श्मशान घाट पर किया गया।उन्हें फिल्म निर्माता हंसल की समीक्षकों द्वारा प्रशंसित 2017 की फिल्म ‘ओमेर्टा’ के सह-लेखन के लिए भी जाना जाता है, जिसमें राजकुमार राव ने अभिनय किया था।
अभिनेता राहुल देव ने भाई मुकुल को याद किया, अपने शुभचिंतकों का आभार जताया
You may also like

Big Boss 19: प्रतियोगियों के बीच बढ़ा तनाव, मृदुल तिवारी और अभिषेक बजाज में जबरदस्त भिड़ंत.

शादी के दो महीने बाद ही युजवेंद्र चहल ने किया धोखा, धनश्री वर्मा का बड़ा खुलासा.

Saiyaara एक्टर अहान पांडे ने अली अब्बास जफर और यशराज फिल्म्स के साथ पिक्चर की साइन.

इमरान हाशमी ने शुरू की ‘आवारापन 2’ की शूटिंग.
