ऑस्कर विजेता संगीतकार ए. आर. रहमान और पत्नी सायरा बानो निकाह के 29 साल बाद अलग हो रहे हैं। रहमान और उनके पत्नी के बीच हो रहे तलाक की खबर मंगलवार को उनके वकील ने दी। रहमान और उनकी पत्नी की ओर से जारी साझा बयान को वकील वंदना शाह ने जारी करते हुए कहा कि उन्होंने अपने रिश्ते में भावनात्मक तनाव के बाद अलग होने का फैसला लिया है।
बयान में कहा गया, "शादी के कई सालों के बाद सायरा और उनके पति ए. आर. रहमान ने एक-दूसरे से अलग होने का कठिन फैसला लिया है। ये फैसला उनके रिश्ते में उभरे भावनात्मक तनाव के बाद आया है।" शाह की ओर से मीडिया को जारी बयान में कहा गया है, "एक-दूसरे के प्रति अपने गहरे प्यार के बावजूद इस जोड़े ने पाया है कि तनाव और कठिनाइयों ने उनके बीच बड़ी खाई पैदा कर दी है, जिसे पाटने में कोई भी पक्ष इस समय सक्षम नहीं है।"
57 साल की बानू और रहमान ने साल 1995 में शादी की थी और वे तीन बच्चों बेटियां खतीजा, रहीमा और बेटे अमीन के माता-पिता हैं। अमीन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ में लिखा, "हम सभी से अपील करते हैं कि इस दौरान हमारी निजता का सम्मान करें। आपकी समझ के लिए धन्यवाद।"
बयान में बानू और रहमान ने कहा कि अलग होने का फैसला "दर्द और पीड़ा" से लिया गया है और उन्होंने जनता से गोपनीयता का सम्मान करने की अपील की क्योंकि वे अपने जीवन में सबसे कठिन दौर से गुजर रहे हैं। बानो ने सबसे पहले बयान जारी करके रहमान से अलग होने की घोषणा की, जिसके बाद संयुक्त बयान जारी किया गया। रहमान ने अभी तक इस खबर पर सार्वजनिक रूप से प्रतिक्रिया नहीं दी है।
AR Rahman Divorce: एआर रहमान और सायरा बानो शादी के 29 साल बाद हुए अलग
You may also like

Big Boss 19: प्रतियोगियों के बीच बढ़ा तनाव, मृदुल तिवारी और अभिषेक बजाज में जबरदस्त भिड़ंत.

शादी के दो महीने बाद ही युजवेंद्र चहल ने किया धोखा, धनश्री वर्मा का बड़ा खुलासा.

Saiyaara एक्टर अहान पांडे ने अली अब्बास जफर और यशराज फिल्म्स के साथ पिक्चर की साइन.

इमरान हाशमी ने शुरू की ‘आवारापन 2’ की शूटिंग.
