छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुछ छात्र इन दिनों एक नई गतिविधि कर रहे हैं। उनके मुताबिक ये न सिर्फ मनोरंजक है, बल्कि उनके भविष्य के लिए भी उपयोगी है। ये छात्र स्वावलंबी छत्तीसगढ़ योजना के तहत चुकंदर, पालक, लाल अमरंथ और दूसरे प्राकृतिक सामानों से होली के लिए हर्बल गुलाल बना रहे हैं।
20 छात्रों की टीम ने चार रंगों - हरा, गुलाबी, पीला और त्वचा के टोन में दो क्विंटल गुलाल बनाने के लिए 20,000 से 25,000 रुपये का निवेश किया है। इन रंगों की मांग ज्यादा होती है। इस पहल से कमजोर तबके के छात्रों की मदद भी हो सकती है।
ये गुलाल पर्यावरण के अनुकूल है। इसे बनने में चार से पांच दिन लगते हैं। छात्रों का कहना है कि इस गतिविधि से उन्हें वास्तविक जीवन में कौशल का प्रशिक्षण मिल रहा है, जो निश्चित रूप से भविष्य में उनकी मदद करेगा। इस साल होली 14 मार्च को मनाई जाएगी।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में छात्र बना रहे हैं हर्बल गुलाल
You may also like

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 71 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण.

छत्तीसगढ़ में 80 लाख रुपये के इनामी दो नक्सली ढेर, अमित शाह बोले- 'लाल आतंक की रीढ़ तोड़ दी गई'.

छत्तीसगढ़: कोंडागांव में कबड्डी मैच के दौरान बिजली का झटका लगने से तीन लोगों की मौत.

सीएम विष्णु देव साय को विदेश दौरा, छत्तीसगढ़ को ग्लोबल निवेश हब बनाने की पहल.
