Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

बिजनौर में मां से बिछड़ी हाथी के बच्चे को पालन-पोषण के लिए पीटीआर में रखा गया

पीलीभीत (उप्र), 21 दिसंबर (भाषा) पीलीभीत बाघ संरक्षित क्षेत्र (पीटीआर) में बिजनौर से लाई गई 19 दिन की करभ (हाथी का बच्चा) को रविवार को पालन-पोषण के लिए रखा गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि करभ बिजनौर के वन क्षेत्र में अपनी मां से बिछड़ गई थी।

अधिकारी के अनुसार करभ का जन्म दो दिसंबर को बिजनौर के वन क्षेत्र में हुआ और जन्म के तुरंत बाद यह अपनी मां से अलग हो गई थी। वन विभाग ने इसे मां से मिलाने के कई प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली।

करभ की सुरक्षा और बेहतर देखभाल सुनिश्चित करने के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर इसे पीलीभीत बाघ संरक्षित क्षेत्र स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया।

भाषा सं आनन्द

राजकुमार

राजकुमार