Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

मप्र : वाजपेयी जयंती पर दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की औद्योगिक परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे शाह

इंदौर (मप्र), 21 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर 25 दिसंबर को उनकी जन्मस्थली ग्वालियर में आयोजित सम्मेलन के दौरान दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश वाली औद्योगिक परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को यह जानकारी दी।

ग्वालियर में 25 दिसंबर 1924 को जन्मे वाजपेयी की जयंती ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाई जाती है।

अधिकारियों ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार वाजपेयी जयंती पर औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए ग्वालियर में 25 दिसंबर को 'अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट' का आयोजन कर रही है।

मुख्यमंत्री ने यहां संवाददाताओं को बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री शाह इस सम्मेलन में शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में राज्य के अलग-अलग इलाकों में स्थित दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश वाली औद्योगिक परियोजनाओं का शाह के हाथों एक साथ भूमिपूजन और उद्घाटन किया जाएगा।

यादव ने कहा,'यह ऐतिहासिक सम्मेलन वाजपेयी को समर्पित होगा। वह ऐसे व्यक्तित्व थे जिन्होंने लोकतंत्र के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। भले ही वह सरकार में रहे हों या विपक्ष में, उन्होंने अपनी अमिट छाप छोड़ी।’’

भाषा हर्ष

राजकुमार

राजकुमार