मुंबई, 21 दिसंबर (भाषा) विद्युत समाधान प्रदाता कंपनी कमिंस इंडिया ने कहा है कि उसे भारत में डेटा सेंटर व्यवसाय में अच्छा अवसर दिखाई दे रहा है।
यह क्षेत्र कृत्रिम मेधा (एआई) के बढ़ते उपयोग और डेटा स्थानीयकरण (डेटा को देश में ही संग्रहित रखने) के कारण तेजी से बढ़ रहा है।
कमिंस इंडिया लिमिटेड इंधन इंजन और विद्युत जनरेटर जैसे बिजली उत्पादन के उपकरणों को डिजाइन, निर्माण, वितरण और सेवा प्रदान करने वाले कारोबार से जुड़ी है।
कंपनी की प्रबंध निदेशक श्वेता आर्या ने कहा,' डेटा सेंटर लंबे समय से हमारे कारोबार का हिस्सा रहे हैं। भारत में डेटा क्षेत्र के विकास को हम गंभीर रूप से देखते हैं और हमारे लिए इसमें एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का अवसर है।'
उन्होंने बताया कि डेटा सेंटर को लगभग 99.99 प्रतिशत समय तक बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करनी होती है और इसके लिए वे मुख्य ग्रिड बिजली के साथ बैकअप पावर (जैसे जेनेसिट यानी जनरेटर सेट) का उपयोग करते हैं।
भाषा योगेश रंजन
रंजन