मुंबई, 21 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि आगामी मुंबई निगम चुनावों पर चर्चा करने के लिए रविवार को पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए) के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर से मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कांग्रेस की मुंबई इकाई के प्रभारी यूबी वेंकटेश ने किया।
नगर इकाई की प्रमुख वर्षा गायकवाड़ ने एक बयान में बताया कि बैठक में नागरिक प्रशासन, प्रमुख शहरी चुनौतियों और मुंबई के लोगों के हित में समावेशी विकास की आवश्यकता पर विचार-विमर्श हुआ।
उन्होंने कहा, “इस संवाद ने आने वाले दिनों में रचनात्मक संवाद और लोकतांत्रिक भागीदारी के महत्व को रेखांकित किया।”
उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने 227 सदस्यीय बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के चुनाव अकेले लड़ने की योजना की घोषणा की है लेकिन वह वीबीए और आरपीआई (रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया) गुटों से गठबंधन करने के लिए बातचीत कर रही है। बीएमसी समेत राज्य की 29 महानगर पालिकाओं के लिए मतदान 15 जनवरी को होगा और मतगणना अगले दिन की जाएगी।
भाषा जितेंद्र देवेंद्र
देवेंद्र