Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

जम्मू कश्मीर कांग्रेस का जी-राम-जी विधेयक लाने के खिलाफ प्रदर्शन

श्रीनगर, 21 दिसंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने रविवार को यहां उस विधेयक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, जो महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) की जगह लेने के लिए लाया गया था।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को ‘विकसित भारत -जी राम जी’ विधेयक को अपनी मंजूरी दे दी जो मौजूदा ग्रामीण रोजगार कानून ‘मनरेगा’ को प्रतिस्थापित करेगा।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा के नेतृत्व में सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने अधिनियम से महात्मा गांधी का नाम हटाने की कोशिश करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की निंदा की।

प्रदर्शनकारियों ने यहां मौलाना आजाद रोड की ओर मार्च करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों ने उन्हें पार्टी मुख्यालय से बाहर निकलने से रोक दिया।

कर्रा ने इस अनुचित पुलिस कार्रवाई की निंदा की और ‘‘गरीबों की आजीविका तथा लोकतांत्रिक संस्थाओं की साख को कमजोर करने वाली भाजपा-आरएसएस की चाल’’ के खिलाफ कांग्रेस द्वारा लड़ाई जारी रखने का संकल्प जताया।

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी महात्मा गांधी के सर्वोच्च बलिदान और राष्ट्र के प्रति उनके योगदान पर कोई समझौता नहीं करेगी। मनरेगा को निरस्त करने का भाजपा का कदम अधिनियम से महात्मा गांधी का नाम मिटाने की साजिश है, जिसे कांग्रेस और भारत की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी। मनरेगा को हटाने के लिए विधेयक लाना ग्रामीण आबादी की आजीविका छीनने के बराबर है।’’

कर्रा ने कहा, 'गरीबों के प्रति सरकार के इस अलोकतांत्रिक और अनैतिक कदम को हम स्वीकार नहीं करेंगे।'

भाषा अमित

देवेंद्र