अहमदाबाद, 21 दिसंबर (भाषा) गुजरात के गांधीनगर में चार वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार व्यक्ति ने अपराध के नाट्य रूपांतरण के दौरान भागने की कोशिश की और इसी दौरान वह एक महिला पुलिस निरीक्षक की गोली लगने से घायल हो गया। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
सेक्शन-21 पुलिस थाने की निरीक्षक लता देसाई ने बताया कि आरोपी राम यादव (40) के पैर में गोली लगी है और वह अस्पताल में भर्ती है। उसकी हालत खतरे से बाहर है।
देसाई ने बताया, ‘‘15 दिसंबर की रात को यादव ने कथित तौर पर एक चार वर्षीय बच्ची का अपहरण कर लिया, जो अपनी मां के साथ एक झोपड़ी में सो रही थी। उसने सेक्टर-24 के एक सुनसान स्थान पर बच्ची के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। बच्ची द्वारा अपनी मां को इस बारे में बताने के बाद मामला दर्ज किया गया और यादव को सेक्टर-25 से गिरफ्तार कर लिया गया।’’
देसाई ने बताया, ‘‘शनिवार शाम को जब हम यादव को अपराध के नाट्य रूपांतरण के लिए घटनास्थल पर ले गए, तो उसने पुलिसकर्मियों को धक्का दिया और भागने लगा। मैंने उसे चेतावनी दी और फिर जब यादव लगभग 30 फुट दूर था, तब मैंने तीन गोलियां चलाईं। एक गोली उसके पैर में लगी।’’
भाषा शफीक दिलीप
दिलीप